Monday, 31 October 2016

दिवाली और एक अनदेखा सच....



जब निकला था घर से अपने मैं, सब शांत सहज हरियाली थी,
मेरी नज़रों का भ्रम था वो, हर तरफ सिर्फ खुशहाली थी,
ये रात अमावस काली है, वो रात अमावस काली थी,
आज भी एक दिवाली है, उस रात भी एक दिवाली थी|
जब सच को अंतर से जाना, तब मेरा जीवन संभल गया,
गम को खुद आँखों से देखा, खुशियों का मतलब बदल गया,
याद मुझे है, पर पता नहीं, क्यों मन था मेरा अशांत बड़ा,
दिवाली की रंगत लेने को, मैं यूँही घर से निकल पड़ा,
हर तरफ रौशनी, खुशियां थी, हर तरफ शोर धमाकों का,
हर बच्चा अपने में खुश था, लेकर आनंद पटाखों का,
कुछ दूर ही पंहुचा था आगे, एक परछाईं मुझे दिखाई दी,
हिम्मत की थोड़ा पास गया, रोने की आवाज़ सुनाई दी,
पटाखों की बारूदों से, वैसे ही मौसम किसक रहा था,
ऐसे में घुटनों पर सिर रखकर, एक बच्चा बैठा सिसक रहा था,
लाखों प्रश्न उठे दिल में, मन के भवरों ने कूच किया,
कुछ डर भी था, जिज्ञासा भी, मैंने उससे ये पूछ लिया-
ये रात दिवाली की है हर, बच्चा अपने घर होता है,
तू दूर यहाँ अकेले में, क्यों बैठ के ऐसे रोता है?
जैसे उसने मुझको देखा, पहले तो रोना बंद किया,
गले से आवाज़ न आई तो, स्वर थोडा और बुलंद किया,
“बोला, भैया! हाँ, शोर भी है, और रात बड़ी ही काली है,
पर मेरी नज़रों से देखो, क्या सच-मुच आज दिवाली है?
आप के लिए खास होगी पर, मेरी तो वही पुरानी है,
जो हर रात कहानी होती है, मेरी आज भी वही कहानी है,
घर में मेरी भूखी मां हैं, दो बहने, दोनों छोटी हैं,
ना कल ही रोटी थी घर में, ना आज ही घर में रोटी है,
जब तन पे कपड़े होते हैं, तो खुश हर बच्चा लगता है,
और पेट भरा हो खाने से, तो हसना भी अच्छा लगता है,
आप के लिए तो आज जैसी बस, एक अमावस काली होती है,
पर हमको जब रोटी मिल जाये, वो हर रात दिवाली होती है,
तो मेरी अब चिंता छोड़ो, जाओ अपने घर को जाओ,
आप की आज दिवाली है तो, मजे करो और सो जाओ|”
उस रात रोशनी में भी मैंने महसूस किये, कुछ अन्धकार के साए थे,
उसकी आँखों के आंसू अब, मेरी आँखों से आए थे,
क्या हमने अपनी खुशियों को बस, अपने घर से ही जोड़ लिया है,
और उसी ख़ुशी में अंधे होकर, देश को पीछे छोड़ दिया है,
जब हम खुश होते हैं त्योहारों पर, और ढेरो पकवान बनाते हैं,
सोचो! उस वक़्त कहीं सड़को पर कितने, बच्चे भूखे मर जाते हैं,
नहीं किया है अब तक तो आओ, इस दिवाली नीव धरें,
कुछ देश के बारे में भी सोचे, आओ मिलकर संकल्प करें,
अपने घर की खुशियों को, हम उन तक भी पहुचाएंगे,
कहीं भी होंगे, कैसे भी, अपना ये देश बनाएँगे,
बस मैं भी तब तक राह तकूंगा, जब तक ना भारत की जय हो,
इस बार भी आपकी “शुभ दिवाली”, आपको ही मंगलमय हो|


Saturday, 15 October 2016

वक़्त, याद और उम्मीद…



धूमिल होती इन यादों को, एक सहारा मिल जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये, गर प्यार तुम्हारा मिल जाये...
टूट रही है याद तुम्हारी,बीते जाते इन लम्हों संग,
मेरा दिल फिर जन्म ले रहा, तेरे दिए गए जख्मों संग,
जो तुमने मुझे गुलाब दिए थे, तब रस्ते पर चलते-चलते,
उम्मीद छोड़ सब सूख गए हैं, राह तुम्हारी तकते-तकते,
उन्ही गुलाबों संग बैठा हूँ, शायद कुछ ऐसा हो जिससे,
इनमे फिर से जान आ जाये, ये दोबारा खिल जाएँ,
धूमिल होती इन यादों को, एक सहारा मिल जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये, गर प्यार तुम्हारा मिल जाये...

नदी किनारे जो हमसे मिलने आती थी,
सात रंग वाली वो मछली अंधियारे में,
देखती है जब आज अकेले में मुझको तो,
पूछती है कुछ प्रश्न तुम्हारे बारे में,
उन प्रश्नों को सुनने भर से, मेरा अंतस हिल जाता है,
दो आंसूं पलकों पर आते हैं, और उसको उत्तर मिल जाता है,
आज उसी नदी किनारे, उस मछली के संग बैठा हूँ,
शायद कुछ ऐसा हो जिससे, सारा पानी ऐसे उछले,
दोनों साहिल तक हिल जाएँ,
धूमिल होती इन यादों को, एक सहारा मिल जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये, गर प्यार तुम्हारा मिल जाये...

तड़प रही हैं आँखें मेरी, दीदार तुम्हारा करने को,
तुम क्या जानो कैसे मैंने, उनको समझाया है अब तक,
मेरा दिल बेचैन है रहता, साथ तुम्हारे रहने को,
सच मनो, उसको मैंने, सच नहीं बतलाया है अब तक,
पर उसकी भी गलती ही क्या है, वो इतना ही तो कहता है,
उस मन को अपने पास बुला लूँ, जो अब भी पास तुम्हारे रहता है,
उस दिल के संग में ही बैठा हूँ, शायद कुछ ऐसा हो जिससे,
या तो मन वापस आ जाये या पास तुम्हारे,
चला फिर से ये दिल जाये,
धूमिल होती इन यादों को, एक सहारा मिल जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये, गर प्यार तुम्हारा मिल जाये...


Thursday, 13 October 2016

वो कहती थी लिखते रहना…..



इस दुनिया की दीवारों में, सच के इन अमर बाज़ारों में,
बेमोल यूँही बिकते रहना, वो कहती थी लिखते रहना….
है अब भी याद मुझे वो पल, वो बोली थी एक बात कहूँ,
है कसम तुम्हे ये मेरी कि, मैं रहूँ साथ या नहीं रहूँ,
सच का दामन थामे रहना, आशाओं में दिखते रहना,
वो कहती थी लिखते रहना, वो बोली थी लिखते रहना…

तुम सागर की उंचाई लिखना, तुम पर्वत की गहराई लिखना,
दिन की धूप सभी लिखते हैं, तुम रातों की परछाईं लिखना,
झूठ प्रबल हो सच्चाई पर जब-जब भी,
सच की खातिर मिट जाना या मिटते रहना,
वो कहती थी लिखते रहना, वो बोली थी लिखते रहना…

जब अबला खोये सड़को पर, तुम तब लिखना,
जब कोई सोये सडको पर, तुम तब लिखना,
उम्मीद लिए एक रोटी की भूखा बच्चा,
जब भी रोये सड़कों पर, तुम तब लिखना,
बेचैनी हावी हो जब तब खुशियों खातिर,
बिक जाना या हर बार यूँही बिकते रहना,
वो कहती थी लिखते रहना, वो बोली थी लिखते रहना…

तो हाथ जोड़कर मांग रहा हूँ माफ़ी मैं,
मिट्टी की खातिर, लिखना बहुत जरुरी है,
ना ठीक लगे हो शब्द मेरे तो ये पढना,
वो थी मेरी उम्मीद, मेरी मजबूरी है,
हाँ! कुछ लोगों को अफ़सोस भी होगा,और कुछ को मेरी बात खलेगी,
पर जब तक मेरी सांस चलेगी,तब तक उसकी कसम चलेगी,
और जब तक उसकी कसम चलेगी,तब तक मेरी कलम चलेगी..….

Wednesday, 5 October 2016

तुम्हारी आँखें….



तुम चाहो चाहे न चाहो, क्यों न चाहे तुम लाख छिपाओ,
कुछ अनकहे से राज़ तुम्हारे, बरबस ही वो खोल देती थी,
तुम्हारी आँखें बोल देती थी…

जब-जब प्यार के रिश्ते को, किया तुमने शर्मिंदा,
जब-जब भी झूठे बोल, तुम्हारे अधरों ने बोले,
तुम्हारी आँखों ने रख ली लाज, तुम्हारी भी और मेरी भी,
दे दिए अश्रु-से मोती, पलों में सारे सच खोले,
तुम्हारी हर गलत सी बात, तुम्हारे झूठ की औकात,
खुद झुक जाती थी और झट से तोल देती थी,
तुम्हारी आँखें बोल देती थी….

तुम्हारे बंद से होंठो ने जब, मेरे विश्वास को तोड़ा,
चीख-चीख कर रोया, मेरे दिल का हर कतरा,
तब मेरे मन के भवरों को, तुम्हारी आँखों ने समझा,
हर बार खुद से ही, पलों में भांप कर खतरा,
कभी ना साथ छोड़ने की कभी, रिश्ता ना तोड़ने की,
एक अटूट-सी कसम, मुझे अनमोल देती थी,
तुम्हारी आँखें बोल देती थी….

तुम्हारे विश्वासघातों पर, कर दूँ प्यार अपना ये न्योछावर,
इसी ख्याल में पलकें, कभी भीगीं कभी सूखीं,
मगर डरता था मेरा दिल, तुम्हारे एक आंसू से,
बहुत एहसान थे मुझपर, तुम्हारी आँखों के क्यूंकि,
कभी पलकों को झुकाकर, कभी इशारों से समझाकर,
विश्वासघात सहने का मुझे वो मोल देती थी,
तुम्हारी आँखें बोल देती थी….

Monday, 3 October 2016

परिभाषा-ए-मोहब्बत….



ये प्रेम एक ऐसा बंधन है, जिसमे बंधन है एक नहीं,
रिश्ते हैं लाखों दुनिया में पर, इससे बढ़कर है एक नहीं,
ये प्रेम असल में जीवन है, ये प्रेम बरसता सावन है,
धड़के दो अलग-अलग दिल में, ये प्यार अनोखी धड़कन है,
हर पायल की झंकार है ये, माँ वीणा का सितार है ये,
संसार से है ये प्यार नहीं, ये प्यार है तब संसार है ये,
खुद भगवान् की पूजा है, नमाज़ और अरदास है ये,
खुद धर्म नहीं इसका लेकिन, सारे धर्मो से खास है ये,
तो दिल खोल इसे सुनना वो सब, जिनकी बाकि फरियादे हों,
जिनकी दो आँखें अपनी हों, या जिनकी बीती यादें हों,
ये प्रेम रहे जिनके संग वो, हमसफ़र यहाँ हो जाते हैं,
और जो रहते हैं इसके संग, वो अमर यहाँ हो जातें हैं…

Saturday, 1 October 2016

माफ़ मुझे तुम कर देना….



माफ़ मुझे तुम कर देना, गर गलती हो मेरी लगी कभी,
इल्ज़ाम तुम्हारे सारे ही, स्वीकार मुझे हैं यहीं अभी |
तुमसे बढ़कर हो मिली मुझे, ऐसी सौगात नहीं रखता,
पर माना मेरी गलती है, मैं दिल में बात नहीं रखता,
मन सबको एक बराबर दूँ, ऐसे जज़्बात नहीं रखता,
कुछ खास दोस्तों से ऊपर, सबकी औकात नहीं रखता |
गर ये सब मेरी गलती हैं, तो दिल से हैं स्वीकार सभी,
माफ़ मुझे तुम कर देना, गर गलती हो मेरी लगी कभी,
इल्ज़ाम तुम्हारे सारे ही, स्वीकार मुझे हैं यहीं अभी |
होती है तुम्हारी ख़ुशी कभी, अंतस से खुश मैं होता हूँ,
गर आंसूं गिरे तुम्हारा तो, मैं मन ही मन में रोता हूँ,
 शायद दिन के उजियाले में, मैं साथ नहीं रह सकूँ कभी,
पर नींद तुम्हे जब आती है, मैं तभी चैन से सोता हूँ |
भावों को नहीं दिखाता मैं, यूँ बीच भरे बाज़ार कभी,
पर गर ये सब मेरी गलती है, तो दिल हैं स्वीकार सभी,
माफ़ मुझे तुम कर देना, गर गलती हो मेरी लगी कभी,
इल्ज़ाम तुम्हारे सारे ही, स्वीकार मुझे हैं यहीं अभी |
हैं ऐसे मुझको दोस्त मिले, कुछ गैरों को खल जाते हैं,
मैं एक दिन भी खुश रह लूं, उनके हफ्ते जल जाते हैं |
पर ध्यान नहीं हूँ देता मैं, हैं और भी बाकी काम मुझे,
और उनका लक्ष्य एक ही है, बस करना है बदनाम मुझे |
हिम्मत पे मेरी गर शक हो, तो जल्दी तुम्हे पता दूंगा,
और अपनी औकात जाननी हो, जब कहना तभी बता दूंगा |
कुछ तत्व अराजक ऐसे हैं, लिखना पड़ता है मुझे तभी,
पर लिखना मेरी गलती है, तो दिल से है स्वीकार अभी,
माफ़ मुझे तुम कर देना, गर गलती हो मेरी लगी कभी,
इल्ज़ाम तुम्हारे सारे ही, स्वीकार मुझे हैं यहीं अभी |